Faridabad : सेक्टर 12 लॉयर्स चैंबर्स में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सुरेश नागर को आल इंडिया ला ट्रस्ट गवर्नमेंट आफ इंडिया अस्सी जी की परमिशन मिलने पर बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व जिला बार एसोसिएशन के सैक्टरी सन्दीप पाराशर एडवोकेट ने आल इंडिया ट्रस्ट के सुरेश नागर एडवोकेट जो वर्तमान में मोहनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ में लॉ विभाग रिसर्च गाइड पर नियुक्त को बधाई दी।सुरेश नागर एडवोकेट सामाजिक संस्था पिछले 5 वर्ष से चला रहे और गली गली वा सलम बस्तियों में एनजीओ का कार्यक्रम व लोगो अवेयर करने का काम संस्था करती है।जो लोग दस हजार रुपए से कम महीने में कमाते है उनका कोई भी कैसे फ्री में लड़ा जाता है ।जो लोग 5 लाख अधिक कमाते है।वो एनजीओ में डोनेशन देकर एनजीओ से सर्टिफिकेट लेकर गवर्मेंट से छूट ले सकते है ।जिसका लाइसेंस एनजीओ का हो गया है जिस पर भारत सरकार के फ़ैसले पर वकील साथियों ने आभार प्रकट किया इस मौक़े पर राजेश बैसला विकास अधाना प्रेम भारद्वाज आदि मौजूद थे
आल इंडिया लॉ ट्रस्ट एनजीओ ने आभार जताया गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा 80g परमिशन मिलने पर
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

