FARIDABAD ; जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार ने ज़िला के सभी सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, राजनीतिक संगठन, समाजसेवियों से रक्तदान करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान रक्तदान में बहुत कमी आई है। अधिकतर लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की वजह से वह 28 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकते। 28 दिन वाला व्यक्ति को प्लाज्मा के लिए जागृत किया जा रहा है। सरकार के द्वारा 18 साल से ऊपर तक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। इसके बाद 14 दिन तक वह व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है। इसी की वजह से रक्तदान के क्षेत्र में रक्त की कमी आ रही है। इसकी वजह से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में उपायुक्त यशपाल के नेतृत्व में लोगों को रक्तदान के लिए जागृत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील की जा रही है कि जिस व्यक्ति की 14 दिन की वैक्सिंग पूरी हो चुकी है। वह मानव धर्म को निभाते हुए आगे आए और रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाने का कार्य किया। यह हम सब की जिम्मेदारी है। कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेक कार्य के लिए जागृत करें। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि जैसा कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी जो लहर चल रही है उसको मद्देनजर रखते हुए हम ज्यादा भीड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं कर सकते। ऐसे में सामाजिक दूरी का ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद सिविल हॉस्पिटल बीके में पांच लोग जाकर रक्तदान करके आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस नेक कार्य के लिए आगे आएंगे रक्त का हो रहा भाव को पूरा करने में सभी का सहयोग करेंगे।
रक्तदान करवाने के लिए आगे आए सभी सामाजिक,धार्मिक व राजनीतिक संगठन : विकास कुमार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

