फरीदाबाद, 09 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी द्वारा परिवार जोड़ो कार्यक्रम के तहत बल्लभगढ़ में रविंद्र फौजदार के संयोजन में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर मुख्य रूप से शामिल हुए । इस मौके पर युवा नेता गंगाराम तेवतिया अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रविंद्र फौजदार के संयोजन में पार्टी में शामिल हुए। डॉ अशोक तंवर ने गंगाराम तेवतिया को पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि ऐसे युवा समाज समाजसेवी व कर्मठ नेता से पार्टी मजबूत होगी l
परिवार जोड़ो पदयात्रा मलेरना रोड पुरानी पुलिस चौकी के सामने से सूबेदार कॉलोनी से होती हुई ऊंचा गांव से शाहपुरा रोड होती हुई ऊंचा गांव के अंदर से ऊंचा गांव रोड प्रेम नगर के समक्ष आदर्श नगर में एक सभा के रूप में समाप्त हुई । पद यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में हर गली मोहल्ले पर स्थानीय लोगों और महिलाओं ने फूल मालाओं से डॉ अशोक तंवर और रविंद्र फौजदार का सम्मान और समर्थन किया और साथ में चलते गए । पदयात्रा में आम आदमी पार्टी व रविंद्र फौजदार के समर्थन में सैकड़ो कार्यकर्ता नारे लगाते हुए में चल रहे थे पूरा माहौल एक तरफ सा नजर आ रहा था लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया ।

