आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास से मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
फरीदाबाद। भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र शर्मा सहित अन्य आप नेताओं ने बल्लभगढ़ चौक पर स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी संगठन साउथ जोन हरियाणा संयोजक अमन गोयल, हरेंद्र भाटी कोषाध्यक्ष साउथ जोन हरियाणा, भाई खैमी ठाकुर वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, संतोष यादव संयोजक प्रवासी प्रकोष्ठ साउथ जोन हरियाणा, नरेंद्र चौधरी, चिराग अग्रवाल, मनीष शर्मा, अमर सिंह, दिनेश मंगला, इकबाल सहित अनेकों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अमर रहे के गगनचुंबी नारे भी लगाए। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर गरीब, पिछड़े एवं दलित समाज के सच्चे सुधारक थे, उन्होंने देश से जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर सभी को समान अधिकार दिलवाने का प्रयास किया और गरीब व पिछड़ों को भी समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया।

