फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, एनआईटी से विधायक सतीश फागना और पूर्व मंत्री, विधायक मूलचंद शर्मा फरीदाबाद की बडखल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक धनेश अदलखा का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे। जहां पर धनेश अदलखा ने महिलाओं से केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। बीजेपी विधायक का जन्मदिन मनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, धनेश अदलखा के एक नंबर आफिस पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने केक काटकर विधायक को खिलाया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक मूलचंद और विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। केक काटने के बाद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। धनेश अदलखा ने कृष्णपाल गुर्जर और मूलचंद शर्मा के पैर भी छुए। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा में आज बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार ने वो काम किए हैं, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई।
राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी की जरूरत उनकी पार्टी को होती है वो विदेश भाग जाते हैं। जब खाली समय होता है तो वो इस तरह के कामों में लग जाते हैं। चुनाव आयोग में राहुल गांधी लिखित में शिकायत दें। चुनाव आयोग बार-बार उनसे लिखित में शिकायत की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद जो सडक़ें टूट गई थी, तेजी के साथ उनको बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। शहर और ग्रामीण सडक़ों को सुंदर बनाया जाएगा। सरकार ने धान की खरीद को लेकर अपनी तैयारियां पूर कर ली है। किसानों को धान को मंडी में बेचते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। बिहार का इलेक्शन विकास के नाम पर होगा और जनता मोदी के विकास मॉडल को बिहार में वोट करेगी।

