गोपाल शर्मा ने कराए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता BJP में शामिल

Faridabad/Atulya Loktantra : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल, तरुण जैन(आदर्श नगर), श्रीमती आशारानी (सुभाष कॉलोनी),रविन्द्र बंसल,हजारीलाल(सेक्टर-64), खजान सिंह (ऊँचा गाँव), गौरव (आर्य नगर), गाँव दयालपुर से लोकेश,दिनेश,देवेन्द्रमास्टर,नवल,ओमपाल,सतबीर,महेश (अटाली),जगदीश,ओमकार (मौजपुर), प्रवीण(अरुआ), जसबीर(गढ़खेडा),मास्टर महेन्द्र(सोतई) व इनके साथ अन्य 60 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया कि हम भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए अपने गाँव व मोहल्लों में घर घर जा कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगेंगे और अपने क्षेत्र में अधिक मतदान कराकर भाजपा को जीताने का काम करेंगे |

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र बिसला,जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह,रविन्द्र बांकुरा,जिला महामंत्री किसान मोर्चा प्रहलाद बांकुरा,जिला सचिव नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्तिथ थे .

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video