फरीदाबाद, 10 दिसम्बर। भाजपा जिला जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर कांग्रेस को घेरा और विरोध प्रदर्शन किया ।
गोपाल शर्मा के साथ विधायक राजेश नागर, सीमा त्रिखा, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र नेहरा, टिपर चंद शर्मा, भगवान सिंह और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद सोनिया-राहुल मुर्दाबाद के नारे लगाये । गोपाल शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सरकारी एजेंसियों के छापे में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर और कार्यालयों से तीन सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सम्पति बरामद होना गंभीर बात है। भाजपा पहले से ये कहती आ रही है कि कांग्रेस भ्रस्टाचार की जननी है और दशकों से देश को लूटने का काम किया है ।
इतना बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुप है । कांग्रेसी नेता के घर से तीन सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा बरामद होना बहुत बड़ा भ्रस्टाचार का मामला है और साहू के अलावा कांग्रेस के और भी नेता इसमें सम्मिलित है । कांग्रेस नेताओं ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया है और कांग्रेस ने देश के गरीब किसान मजदूर के विकास में विकास में लगने वाले धन की चोरी की है ।

