फरीदाबाद। हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपरचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ बस अड्डा पर व्यापारियों की समस्याएं सुनी और इन समस्याओं को लेकर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ अनिल यादव से मुलाकात कर समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने के लिए बात की। बता दें कि व्यापारियों ने बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्केट व रेस्ट हाउस के सामने सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या आ रही थी, जिसे लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री के भाई श्री टिपरचंद शर्मा ने मौके का मुआयना किया और संबंधित नगर निगम के एसडीओ से फोन पर जल्द ही सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने की बात कही इसके अलावा भाजपा नेता श्री टिपरचंद शर्मा ने बल्लबगढ नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर अनिल यादव से मुलाकात कर शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। बल्लभगढ़ व्यापारियों से मुलाकात के समय बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान श्री प्रेम खट्टर ,रोशन लाल, बंसी मेहता ,वीरेंद्र मनचंदा ,श्यामलाल छाबड़ा व मार्केट के गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे।
भाजपा नेता टिपरचंद ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

