फरीदाबाद, 17 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कोस्मोपोलिटन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पृथला हाईवे फोमपैक इंडिया प्रा0. लि0.में किया गया। इस कैंप में नेत्र जाँच शिविर और दंत चिकित्सा से सम्बंधित डॉ मौजूद रहे। कैंप में पृथला इंडस्ट्रीज के कई कंपनी के कर्मचारियों ने इस कैंप का लाभ उठाया। ज्यादा जानकारी देते हुए क्लब की प्रधान रोटेरियन चेतना कुकरेजा ने बताया की आज कपंनी में शिविर लगाया गया है कैंप में करीब 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है ।
इसके आलावा दंत चिकित्सा जाँच में 118 लोगो ने दांतों की जांच करवाई और नेत्र जाँच शिविर में करीब 130 लोगो ने नेत्र से सम्बंधित जाँच कर लाभ उठाया। आज के इस कैंप को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद कोस्मोपोलिटन की पूरी टीम में उपस्थित रहे ,सचिव नवनीत गुम्बर,कोषाध्यक्ष संजय चन्दा,प्रोजेक्ट चेयरमेन अजय जुनेजा,उपप्रधान राहुल सलूजा व संयुक्त सचिव ज्योति जुनेजा सहित सभी रोटेरियन का आपार सहयोग रहा है कंपनी के डायरेक्टर और जोन 19 के असिस्टेंट गवर्ननर राज़ेश कुकरेजा और उनकी टीम के नेतृत्व में रक्तदान शिविर, नेत्र जाँच शिविर और दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

