फरीदाबाद। अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों के खिलाफ मंगलवार को भी कार्रवाई जारी है। अभी तक चार फार्म हाउस तोड़े जा चुके हैं। सूरजकुंड रोड पर सिद्धार्थ आश्रम के सामने बने फार्म हाउस फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल तोड़े गए। अरावली वन क्षेत्र से 6793 से अधिक छोटे-बड़े अवैध निर्माण को हटाया जाना है। अरावली से कब्जों को हटाकर जुलाई में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में वन विभाग को रिपोर्ट सौंपनी है। अगस्त में मामले पर फिर सुनवाई हो होगी।शीर्ष अदालत के आदेश पर शनिवार को विभाग ने भाजपा विधायक सहित अन्य लोगों के 35 फार्म हाउसों पर कार्रवाई की। रविवार और सोमवार को पूर्व मंत्री और पूर्व उपायुक्त और निगम के चीफ टाउन प्लानर के फार्म हाउस पर बुल्डोजर गरजा था।
मंगलवार को 150 ज्यादा पुलिस के जवानों और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई जारी है। अनंगपुर गांव के लोग तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुंचे थे। यहां लोगों को आश्वासन दिया था कि अनंगपुर गांव में तोडफ़ोड़ नहीं होगी। लेकिन वन क्षेत्र में जो व्यवसायिक गतिविधियां कर रहे हैं, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को लोगों के साथ बैठक करने को कहा था। मंगलवार को करीब एक घंटे बैठक हुई। अनंगपुर गांव के 11 सदस्यों की कमेटी में शामिल लोगों ने बताया कि उपायुक्त ने सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार लगाने के लिए कहा है। आदेश शीर्ष अदालत ने दिए हैं जिला प्रशासन इसकी पालना कर रहा है।
अनंगपुर गांव के लोग तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुंचे थे। यहां लोगों को आश्वासन दिया था कि अनंगपुर गांव में तोडफ़ोड़ नहीं होगी। लेकिन वन क्षेत्र में जो व्यवसायिक गतिविधियां कर रहे हैं, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को लोगों के साथ बैठक करने को कहा था। मंगलवार को करीब एक घंटे बैठक हुई। अनंगपुर गांव के 11 सदस्यों की कमेटी में शामिल लोगों ने बताया कि उपायुक्त ने सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार लगाने के लिए कहा है। आदेश शीर्ष अदालत ने दिए हैं जिला प्रशासन इसकी पालना कर रहा है। अरावली वन क्षेत्र में वन विभाग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व डीसी के फार्महाउस को तोड़ दिया। इस दौरान फरीदाबाद के डीसी रह चुके प्रवीण कुमार ने अधिकारी से हाथ जोडक़र तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए रिक्वेस्ट की।
लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी एक ना सुनी और कार्रवाई को पूरा किया। अरावली में वन विभाग की अवैध निमार्ण पर कार्रवाई लगातार जारी है। हर रोज फार्महाउस, बैंक्वेट हालों को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान सूरजकुंड रोड पर सिद्धदाता आश्रम के सामने फरीदाबाद के पूर्व डीसी प्रवीन कुमार का फार्महाउस को भी तोड़ा गया। वन विभाग की जेसीबी मशीनों ने उनके फार्महाउस की चार दीवारी को तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने फार्महाउस से सामान निकालने के बाद अंदर बने कमरों को भी तोड़ दिया। तोडफ़ोड़ के समय पूर्व डीसी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने कई बार हाथ जोडक़र वन विभाग के अधिकारी से फार्महाउस को ना तोडऩे की अपील की। लेकिन प्रवीण कुमार की लाख कोशिशों के बाद भी कार्रवाई को नहीं रोका गया और उनके फार्महाउस को तोड़ दिया गया। जब इस मामले को लेकर पूर्व डीसी प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका कोई फार्महाउस नहीं है। जिस फार्महाउस पर उनको देखा गया, वह उनके दोस्त स्वर्गीय सुलतान अकबर का था। सुलतान अकबर अब इस दुनिया में नहीं है, वह केवल वहां पर उसे बचाने के लिए गए थे। प्रवीण कुमार ने कहा कि कोर्ट को सभी निर्माण को तोडऩे का आदेश नहीं देना चाहिए।

