आज से चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान : डीसी विक्रम सिंह

आज से चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान : डीसी विक्रम सिंह
आज से चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान : डीसी विक्रम सिंह

– कहा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व अनूठी आयुष्मान भारत योजना के तहत फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में आज 21 नवंबर से नए आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत

– सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने के लिए 180000 से नीचे वाले परिवार भी आए

फरीदाबाद, 21 नवम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत आज सोमवार 21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलेगा।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में 21 नवंबर से नए आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है। 

यह जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले 180000 से नीचे आय वाले लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति 21 नवंबर से नागरिक अस्पताल फरीदाबाद , और सभी ऑल अटल सेवा केंद्र (CSC CENTRE) / ALL URBAN HEALTH PHC (UHC). ALL URBAN HEALTH CENTRE (UPHC) में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 500000 की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत योग्य पात्र परिवार हरियाणा सरकार की ओर से पैनल के लिए गए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 500000 तक कैशलेस इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अति अनिवार्य है। इसके बाद ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की हुई है जिसके तहत कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की ओर से निर्धारित अस्पताल में ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।