फरीदाबाद, 02 मार्च। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा में वर्चुअल के माध्यम से लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया और जिसमें एनआईटी विधानसभा-86 के डबुआ कालोनी 60 फुट रोड स्थित श्याम प्लेस में कार्यालय काशुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा तथा एनआईटी 86 विधानसभा के वरिष्ठ नेता यशवीर डागर ने कार्यालय का रिबन काटकर शुभांरभ किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख, शक्ति केन्द्र व बूथ प्रमुख लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हो जाऐं। जिन युवा मतदाताओं के वोट नहीं बने है उनका वोट बनवाए साथ ही केन्द्र की मोदी व राज्य की मनोहर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की सरकार में जितने विकास कार्य हुए है उतने विकास कार्य किसी भी सरकार में नहीं हुए
। देश में अमृत काल के दौरान एयरपोटों की संख्या, रेलवे लाईनों व ट्रेनों का विस्तार हुआ है साथ ही देश के प्रत्येक जिले में आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाने का कार्य चल रहा है।

