फरीदाबाद। करीब पांच दिन पूर्व लक्कडपुर सूरजकुंड क्षेत्र से अपहृत बच्चे को अपराध शाखा एनआईटी व पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरीदीपुर, लखनऊ से सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी दयालबाग में मूलरुप से बिहार व हाल में बतौर किराएदार सूरजकुंड के लक्कडपुर में रहने वाली कुशमिला देवी शिकायत दी कि उसके तीन बेटे व एक बेटी है, उसका एक बेटा विजय उम्र सात साल है। 29 मई को वह अपने बच्चों को घर पर छोडक़र कंपनी में काम करने के लिए गई थी। जब शाम को घर वापस आई तो उसका बेटा विजय घर पर नहीं मिला। जिसको काफी तलाश किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा।
उसके बेटे विजय का किसी ने अपहरण कर लिया है, जिस पर थाना सूरजकुंड में अपहरण की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने बच्चे की तलाश के प्रयास करते हुये क्षेत्र के लगभग 60/70 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। जिनसे पता चला कि 29 मई को दोपहर दिन के समय मैन मार्केट शिवदुर्गा विहार लक्कड़पुर के पास बच्चे के साथ एक नामालूम व्यक्ति बातचीत कर रहा था तथा कुछ समय बाद वह बच्चा उस व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने फुटेज के आधार पर उस नामालूम व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गई। मामले की गंभीरता के मद्देनजर अभियोग में कार्रवाई के लिए अपराध शाखा एनआईटी को नियुक्त किया गया।
जिस पर अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए बच्चे विजय को एके मार्केट नियर हनुमान मंदिर फरीदीपुर, जिला लखनऊ से सकुशल बरामद कर आरोपी मंगलदास निवासी किरायेदार फरीदीपुर थाना दुबग्गा जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है तथा घटना से चार-पांच दिन पहले अपने भाई के पास लक्कड़पुर में आया था। इस दौरान आरोपी ने यहां पर लेबर का काम भी किया। आरोपी का कोई बच्चा नही है, उसको अपने सहारे के लिए बच्चा चाहिए था, इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया और उसको अपने साथ जिला लखनऊ में अपने किराए के मकान में ले गया।

