फरीदाबाद। हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ 25 सितंबर गुरुवार को किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस योजना के मोबाइल एप का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। फरीदाबाद में महावीर कम्युनिटी सेंटर में जिला स्तरीय और बल्लभगढ़ एमसीएफ ऑडिटोरियम में मंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। एडीसी सतबीर मान ने बुधवार आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में जिला समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आरटीओ विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
एडीसी सतबीर मान ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर विशेष जांच शिविर लगाएगा। पात्र महिलाओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित करने हेतु क्रीड टीम सक्रिय रहेगी और आधार व परिवार पहचान के त्रुटि सुधार के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा तथा टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने महाबीर कम्युनिटी सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को बेहतर आयोजन के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

