फरीदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को ठीक ढंग से न संभालने के चलते निरंतर बढ़ती जा रही महंगाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक ‘जन-जागरण अभियान’ आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलास्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की है। इसी कड़ी में हरियाणा ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित भड़ाना को नूंह जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर ललित भड़ाना ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व महासचिव राहुल गांधी, ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रराज साहू, प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा व पूर्वमंत्री एवं विधायक श्रीमती किरण चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, उसे वह मजबूती से निभाते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरशोर से अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस जन-जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए वह नूंह जाएंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके जनआंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। ललित भड़ाना ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है और बढ़ती महंगाई ने लोगों का कमर तोड़ दी है और उनके समक्ष अपना व अपने परिवार का भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि इस जन-जागरण अभियान के माध्यम से केंद्र व प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने का काम किया जाएगा। उधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, राजेश आर्य, सोनू सलूजा, सैफुद्दीन आदि ने भी ललित भड़ाना को नूंह का पर्यवेक्षक बनाए जाने पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
कांग्रेसी नेता ललित भड़ाना बने नूंह जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

