फरीदाबाद, 11 जून। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में योगेश तथा अजीत का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के छान्यसा गांव के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश को चांदपुर चौक से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को छान्यसा थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई। पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि यह कट्टा वह आरोपी अजीत से खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि उसका कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा है इसलिए वह अजीत से ₹5000 में यह कट्टा खरीदकर लाया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।\
क्राइम ब्रांच 65 ने अवैध हथियार के मामले में आरोपी और उसे हथियार सप्लाई करने वाले उसके साथी को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

