फरीदाबाद, 22 सितम्बर। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक व उनकी टीम ने भुपानी एरिया में हुई ट्रक लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कमाल तथा राहुल का नाम शामिल है। आरोपी कमाल मेवात जिले के किरंज गांव का रहने वाला है वहीं आरोपी राहुल पलवल कैंप का निवासी है। 19/20 सितंबर की रात आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक कैंटर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस थाना भूपानी में शिकायतकर्ता हरदीप ने अपनी शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक कैंटर है और उसने महेश को ड्राइवर रखा हुआ है जो फरीदाबाद से कंपनियों से खाली गत्ते को उठाकर गुड़गांव, मेरठ, गाजियाबाद सप्लाई करता है। बीती रात करीब 11:00 बजे चालक महेश अवीवा कंपनी जसाना से रात गत्ता लोड करके चला था जिस दौरान उसकी चालक से बात भी हुई थी।

