नागर बंधुओं की वीडियो से राजनीति में मचा हड़कंप

Faridabad/Atulya Loktantra : नागर बंधुओं के खुलासे से पूरे देश में हडकंप मच गया है, फरीदाबाद के सांसद एवं लोकसभा चुनाव 2019 के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के बारे में पूरी दुनिया जानती है लेकिन नागर बंधुओं ने आज उनके कारनामों की पुष्टि कर दी है, सीक्रेट कैमरे पर जो भी बोला गया है वह सच है, जो भी गलत काम करेगा जेल जरूर जाएगा, मोदी सरकार गलत काम करने वालों को जेल जरूर भेजेगी.

आपको बता दें कि रिपब्लिक टीवी चैनल ने एक स्ट्रिंग जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि तिगांव के कांग्रेसी विधायक ललित नागर और उनके भाई महेश नागर ने सीक्रेट कैमरे के सामने वाड्रा लैंड डील के बारे में कई खुलासे किये हैं.

रिपब्लिक टीवी के अनुसार ललित नागर और स्टिंगर के बीच में बातचीत हुई जिसमें ललित नागर ने कबूल किया कि वाड्रा-गाँधी परिवार और उनके बीच अच्छे सम्बन्ध हैं, हमारा उनके घर काफी आना जाना है, उन्हीं के आशीर्वाद से पहले हमें उन्हें लोकसभा टिकट मिली थी लेकिन फरीदाबाद के तीन चार बड़े नेताओं ने उन्हें जूनियर बताते हुए मेरी टिकट काटने की बात की, उसके बाद अवतार भड़ाना, उनकी वाइफ ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले और हमारी टिकट कटवा दी, गाँधी परिवार सोचा होगा कि मैं तो उनका अपना आदमी हूँ, बाद में मुझे संभाल लिया जाएगा, मेरी टिकट काट दी लेकिन इसका पार्टी को नुकसान होगा. मैं तीन दिन अपने घर मायूस बैठा रहा, अवतार भडाना तीन दिन तक मुझसे मदद मांगने भी नहीं आया.

वीडियो में कथित तौर पर ललित नागर ने यह भी कबूल किया है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को बचा रहे हैं, ललित नागर ने कहा कि हम रॉबर्ट वाड्रा के लिए एक दीवार की तरह खड़े हैं, अगर हम और हमारे बयान बदल जाएंगे तो बहुत नुकसान हो सकता है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video