पलवल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन का झांशा देकर लोगो के साथ धोखाधडी कर आनलाईन ठगी करने वाले ठग को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने काबू किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद किया हैं, जिनसे ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन देने की चैंटिग व स्कैनर मिले हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में हेड कांस्टेबल नरेश कुमार अपनी टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये थाना गदपूरी ईलाका पलवल मौजुद था। तभी उन्हें सूचना मिली कि NIT फरीदाबाद निवासी हर्ष वधवा अपनी सिम का इस्तेमाल कर लोगो को व्हाट्सप्प पर विज्ञापन डालकर ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन का झांशा देकर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठग्गी का काम करता है जो आज फऱीदाबाद से पृथला के पास खेतो मे बैठकर साईबर ठगी कर रहा है। उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और खेत में मोबाइल पर बातचीत कर रहे युवक को काबू किया। युवक ने अपना नाम हर्ष वधवा बताया। हर्ष वधवा से पास से मिले मोबाइल फोन ओप्पो में ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन देने की चैंटिग व स्कैनर मिला। आऱोपी हर्ष वधवा से बरामद मोबाइल नंबर की NCRP पोर्टल पर चैक करने पर उक्त नंबर के खिलाफ शिकायत रजिस्टर्ड मिली। इसके अलावा आरोपी से दूसरा मोबाइल तथा 700 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना ने बताया कि आगामी जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने आरोपी को बाद गहन पूछताछ पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पलवल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन का झांशा देकर लोगो के साथ धोखाधडी कर आनलाईन ठगी करने वाले ठग को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने काबू किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल फोन बरामद किया हैं, जिनसे ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन देने की चैंटिग व स्कैनर मिले हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में हेड कांस्टेबल नरेश कुमार अपनी टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये थाना गदपूरी ईलाका पलवल मौजुद था। तभी उन्हें सूचना मिली कि NIT फरीदाबाद निवासी हर्ष वधवा अपनी सिम का इस्तेमाल कर लोगो को व्हाट्सप्प पर विज्ञापन डालकर ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन का झांशा देकर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठग्गी का काम करता है जो आज फऱीदाबाद से पृथला के पास खेतो मे बैठकर साईबर ठगी कर रहा है।
उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और खेत में मोबाइल पर बातचीत कर रहे युवक को काबू किया। युवक ने अपना नाम हर्ष वधवा बताया। हर्ष वधवा से पास से मिले मोबाइल फोन ओप्पो में ऑनलाइन मेडिकल सब्सक्रिप्शन देने की चैंटिग व स्कैनर मिला। आऱोपी हर्ष वधवा से बरामद मोबाइल नंबर की NCRP पोर्टल पर चैक करने पर उक्त नंबर के खिलाफ शिकायत रजिस्टर्ड मिली। इसके अलावा आरोपी से दूसरा मोबाइल तथा 700 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना ने बताया कि आगामी जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने आरोपी को बाद गहन पूछताछ पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

