फरीदाबाद, 03 सितम्बर। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश चन्द्र अग्रवाला का फरीदाबाद पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सौजन्य से मैगपाई होटल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुप्रीम कोर्ट् के अधिवक्ता एंव हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा, एडवोकेट मनीष वर्मा, एडवोकेट राजेश खटाना द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला, पूर्व प्रधान जेपी अधाना, पूर्व प्रधान सीनियर एडवोकेट ओ.पी. शर्मा , पूर्व प्रधान एन.के. गर्ग, सचिव ओम दत्त कौशिक,, सीनियर अधिवक्ता आर.पी. वर्मा मौजूद थे।
डा. आदिश अग्रवाला ने सम्मान समारोह के दौरान श्री उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल जल्द लागू किया जाएगा, ताकि अधिवक्ताओं में आर्थिक एवं प्रोफेशनल सुरक्षा का माहौल कायम रह सकें। श्री अग्रवाला सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने के बाद पूरे देश में भ्रमण पर निकले हुए है और अधिवक्ताओं के रक्षा के लिए संवाद स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि कार्य पालिका एवं न्याय पालिका में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और न्याय के खिलाफ हर व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकार एवं भारत के संविधान की प्रभुता को बनाए रखने के लिए हमारा संकल्प मजबूत रहेगा।

