फरीदाबाद: पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, घर में अकेली रह गई 11 साल की बच्ची

Faridabad/Atulya Loktantra : फरीदाबाद के सेक्टर-28 में एक पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। घर में अकेली 11 साल की बच्ची रह गई। उस घर में उसके रिश्तेदार तक आने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में पड़ोसी बेशक घर के भीतर न जा पा रहे हों लेकिन उन्होंने बाहर से ही मदद कर रहे हैं। वे खाना पहुंचा रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं।

दरअसल, इस परिवार में 76 वर्षीय महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के सभी सदस्यों के कोरोना टेस्ट किए तो परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव मिले। महिला के पति, उनके बेटे, बेटे की पत्नी और बेटी संक्रमित मिली। गनीमत ये रही की 11 वर्षीय पोती संक्रमित नहीं मिली।

‘रिश्तेदार या नजदीक घर आने को तैयार नहीं’
परिवार से इतने लोग संक्रमित मिले तो सभी को आइसोलेट कर दिया गया। अब बच्ची घर में अकेली बच गई। कोरोना की वजह से कोई भी रिश्तेदार या नजदीकी घर आने को तैयार नहीं है। ऐसे में 11 साल की बच्ची की मदद के लिए पड़ोसियों ने हाथ बढ़ाया है। पड़ोस में रहने वाले कई परिवार अपने स्तर पर जितना हो सकता है, बच्ची की पूरी देखभाल कर रहे हैं। पड़ोसी इस बच्ची से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हैं। वह बच्ची को खाना पहुंचाते हैं और रात के समय डेढ़ दो बजे तक घर के बाहर पहरा भी देते हैं। बच्ची को कोई तकलीफ न हो, उसके लिए पड़ोसी हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार हैं। नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी भी इस बच्ची की मदद कर रहे हैं। वह सभी पड़ोसियों के संपर्क में रहकर इस परिवार व खासतौर पर बच्ची को एक पल के लिए भी यह महसूस नहीं होने दे रहे कि वह बिना परिवार के अकेली है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।