फरीदाबाद, 29 दिसम्बर। ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने सर्दी में पडने वाली धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर व सड़क हादसों को रोकने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।
कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक ना केवल स्वयं कि बल्कि अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित रख सकता है। यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है।
अभियान इंस्पेक्टर सतीश कुमार टीआई ग्रेटर फरीदाबाद के नेतृत्व में मुख्य सिपाही कासीम, एचजीएच विनोद के साथ आर अस ओ वाईस प्रजीडैन्ट अस के शर्मा सतीश चंदीला, सतीश कपुर, कुलदीप भाटिया, बी के मण्डल, सन्जीव भाद्धवाज, सन्दीप चन्देला, कुनाल चन्देला व अन्य ने अभियान में भाग लिया है।
इस अभियान में 210 वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को जागरुक किया है। वर्तमान को व आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है। जिसमें विजिविलिटी काफी (0-5 मीटर) कम हो जाती है ऐसे में सभी वाहन चालकों को सड़कों पर वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता रखनी होगी।
वाहन चालक स्पीड का विशेष ध्यान रखते हुए वाहन को धीमी गति से चलाएं। खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की लो-बीम लाइट, हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित पार्किंग इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।

