फरीदाबाद, 05 अप्रैल । गृहक्लेश के चलते करंट लगाकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति को मंगलवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुरेंद्र है जो फरीदाबाद के सेक्टर 86 सहित श्रीराम रेजिडेंसी में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। दरअसल भारत कालोनी निवासी इंद्रपाल ने पुलिस में शिकायत दी थी उसने अपनी बेटी सुनीता की शादी 17 साल पहले सुरेंद्र से की थी, शादी के बाद से ही आरोपी बहुत ज्यादा शराब पीकर पत्नी को मारता था, परंतु उसकी बेटी ने कभी शिकायत नहीं की। बीते एक अप्रैल को आरोपी सुरेंद्र अपने ससुराल गया और अपने ससुर से माफी मांग कर अपनी पत्नी को वापस अपने घर ले गया। घर जाने के अगले दिन ही आरोपी ने उसके साथ फिर से झगड़ा करना शुरू कर दिया और इसी झगड़े के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सुनीता की हत्या करने के लिए आरोपी मकान के ऊपर बने बाथरूम में गया जहां उसकी पत्नी नहा रही थी। नहाते समय ही आरोपी ने पानी गर्म करने की रॉड की तार से पहले तो उसका गला दबाया तथा जब वह बेहोश हो गई तो उसी रोड से आरोपी ने अपनी पत्नी को करंट लगा दिया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी श्रीराम रेजिडेंसी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह दिव्यांग है और शराब का नशा करता है। वह बेरोजगार है और कोई काम धंधा नहीं करता। उसकी पत्नी सोसाइटी में झाड़ू पोचे का काम करती थी जिसकी वजह से उनके घर का खर्च चलता था। आरोपी शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर वह उसके साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता था। 2 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे परंतु उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया और उसे कोई काम धंधा करने के लिए कहने लगी जिससे गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।
फरीदाबाद : पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

