फरीदाबाद। तीन साल में फीस भरी 33 हजार रुपए और ऑन द जॉब ट्रेनिंग में स्कॉलरशिप से कमाए 2 लाख रुपए। इतना ही नहीं कोर्स पूरा होने से पहले नौकरी का नियुक्ति पत्र हाथ में आ गया।
सफलता और मुनाफे का यह स्वाद चखा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने। बी. वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन तथा बी. वॉक मेकेट्रोनिक्स के दस विद्यार्थियों को शुक्रवार को कुलपति डॉ. राज नेहरू ने नियुक्ति पत्र सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल की यही विशेषताएं हैं, विद्यार्थियों को फीस बहुत कम चुकानी पड़ती है और ऑन द जॉब ट्रेनिंग के दौरान उन्हें उससे ज्यादा स्कॉलरशिप मिल जाती है। यह ऑन द जॉब ट्रेनिंग की विशेषता ही है कि विद्यार्थियों को प्रोग्राम पूरा होने से पहले ही नियुक्ति पत्र मिल जाते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से नवाचार के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने विद्यार्थियों को भविष्य के बदलते परिवेश और चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बी. वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के गौरव, आदित्य सिंह, अविनाश आनंद, मुकुल कुमार, आकाश सिंह, प्रफुल्ल गौरव और दीपक को नियुक्ति पत्र सौंपे।
बी. वॉक मेकेट्रोनिक्स के तीन विद्यार्थियों को नियुक्ति मिली है। इनमें विकास शर्मा, अभिषेक यादव और राज सिंह के नाम शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को एडीसॉफ्ट टेक्नोलॉजिक्स और ओरेंजवुड ने नियुक्त किया है।

