पिछले 3 महीने से लोग सीवर का गन्दा पानी पीने को मजबूर

Faridabad/Atulya Loktantra : आज आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ चुनाव प्रचार के दौरान शास्त्री कालोनी ओल्ड फरीदाबाद पहुंचे जहाँ आक्रोशित लोगों ने दीपक गौड़ को रोक लिया स्थानीय निवासी अमित, सोनी, नेहा, बल्ले, मोनू, परमाली, सुनीता, कमला एवं सचिन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले 3 महीने से उनके घरों की पीने के पानी की सप्लाई में गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा है जिससे यदि हाथ भी धो लें तो खुजली होना शुरू हो जाती है

आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ ने सभी को उनकी शिकायत सक्षम अधिकारी तक पहुँचाने एवं मीडिया तक उनकी बात पहुंचाकर जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की व्यस्तता है परन्तु एक दो दिन में ही वे कोशिश करेंगे और मीडिया से भी निवेदन करेंगे आपकी समस्या जल्द दूर करने में मदद करें

कालोनी वासियों के अनुसार वे कई बार एकत्र होकर स्थानीय पार्षद से मिल चुके हैं एवं नगर निगम के भी चक्कर लगा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई अंतिम बार जब कालोनी वासी 4 दिन पहले स्थानीय पार्षद से मिले तो पार्षद ने उनको फरीदाबाद सांसद और केन्द्रीय मंत्री के घर जाकर मटके फोड़ने की सलाह दे दी, दीपक गौड़ के आश्वासन से सभी संतुष्ट नजर आये और उन्होंने आरक्षण विरोधी पार्टी को पूरे क्षेत्र के वोट और सपोर्ट देने का वायदा किया, दीपक गौड़ ने बताया केंद्र सरकार लाखों करोड़ का बजट प्रावधान ऐसी बस्तियों और वहां के निवासियों के लिए करती है परन्तु जब क्षेत्र वासियों को पीने का साफ पानी भी उलब्ध नहीं है तो आखिर ये लाखों करोड़ रुपया जाता कहाँ है

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video