फरीदाबाद, 10 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्थानीय सेक्टर -8 में सर्वोदय हॉस्पिटल में शहर का सबसे उन्नत पैथोलॉजी और लैब सर्विसेज विभाग लॉन्च किया। टेक्नोलॉजी और डायग्नोसिस में एडवांसमेंट के साथ यह लैब NABL-मान्यता प्राप्त है।
लैब के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के साथ डीसी विक्रम सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, सर्वोदय हेल्थकेयर श्रीमती अंशू गुप्ता और डॉ. दीपिका परवान, एचओडी और सीनियर कंसलटेंट, पैथोलॉजी एवं लैब सर्विसेज की विशेष उपस्थिति रही। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सर्वोदय हॉस्पिटल की सराहना करते हुए कहा कि इस लैब से पहले कुछ विशेष जांचों के लिए मरीजों को दिल्ली में बने हॉस्पिटल्स की लैब का रुख करना पड़ता था।
परन्तु अब मुझे विश्वास है कि यह उन्नत लैब निस्संदेह सटीक और समय पर निदान को सक्षम करके स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने और मरीज की देखभाल में सुधार करने के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्याधुनिक लैब एक नया मापदंड स्थापित करती है और मुझे भरोसा है कि यह निश्चित रूप से हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा में सुधार करेगी।

