फरीदाबाद / AL News , 26 दिसम्बर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा तथा हर हाल में हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर बेहतर करने की गारंटी दी है।
विधायक राजेश नागर और निवर्तमान उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने आज मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर 29 सामुदायिक केंद्र ओल्ड फरीदाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की पहल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभों-नारी शक्ति, अन्नदाता, युवा शक्ति और मध्यम वर्ग एवं गरीब के सशक्तिकरण के अनुरूप हैं।
उज्ज्वला, हर घर जल से लेकर पीएम – आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना तक, मोदी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के आदर्शों की दिशा में समर्पित रूप से कार्य किया है। प्रधानमंत्री इस आदर्श को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के माध्यम से जनता जनार्दन तक ले जा रहे हैं।

