फरीदाबाद, 01 जुलाई । यूपीएससी के जॉइंट डायरेक्टर एन डी वर्मा ने जिला में 02 जुलाई 2023 रविवार को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग/ यूपीएससी की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए रिहर्सल में टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में यूपीएससी द्वारा 02 जुलाई को प्रवर्तन अधिकारी/ईपीएफओ में खाता अधिकारी, 2023 (ENFORCEMENT OFFICER/ ACCOUNT OFFICER IN EPFO, 2023) की लिखित परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने आज रविवार को सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में जिला में 02 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग/ यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवर्तन अधिकारी/ईपीएफओ में खाता अधिकारी, 2023 की लिखित परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करने बारे प्रेरित कर रहे थे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को टिप्स संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश दिए।’
उन्होंने बताया कि आगामी 02 जुलाई रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की प्रवर्तन अधिकारी/ईपीएफओ में खाता अधिकारी, 2023 की लिखित परीक्षाएं फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला में पहले चरण की परीक्षा के लिए 52 परीक्षा और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग की प्रवर्तन अधिकारी/ईपीएफओ में खाता अधिकारी, 2023 की परीक्षा का पहला चरण प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे आयोजित किया गया। परीक्षाओं से संबंधित अधिकारियों से अपने वाहन चालक को निर्देश देने बारे कहा कि वे अपने वाहन चालकों को निर्देश दें कि 02 जुलाई को उनके वाहन पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में हो ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

