फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लू बर्ड क्रिकेट कप (सेशन-1) के खेले गए मुकाबले में एचसीसी ने बीसीसीआई को 116 रन से हराया। एचसीसी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रन बनाए। टीम की ओर से तरुण सेठी ने 25 गेंदों में 66 रन (4 चौके, 7 छक्के), पवन वर्मा ने 29 गेंदों में 42 रन (5 चौके, 1 छक्का) और मनु भड़ाना ने 34 गेंदों में 78 रन (6 चौके, 5 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली।
बीसीसीआई की ओर से अमन बावा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीसीआई की टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हितेश ठाकुर ने 33 गेंदों में 92 रन (11 चौके, 7 छक्के) बनाए।
एचसीसी के गेंदबाज़ सन्नी ने 2.4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। एचसीसी ने यह मुकाबला 116 रन से अपने नाम किया। ब्लू बर्ड क्रिकेट कप (सेशन-1) के आयोजक ध्ऱव दत्ता ने खिलाडिय़ों को पुरूस्कार देते हुए कहा कि एचसीसी के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें बेहतर तालमेल बनाकर यह मैच 116 रनों के विशाल अंतर से बीसीसीआई को हराया।
एचसीसी ने बीसीसीआई को 116 रन से हराया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

