फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों के एचबी व अन्य जरुरी टेस्ट करके हैल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाएं जाएंगे। जिला के लगभग 119000 विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड एनीमिया उन्मूलन अभियान के माध्यम से बनाए जाएँगे। इस अभियान के तहत जिला के सभी 378 सरकारी स्कूलों में लगातार एक माह तक यह कैम्प लगाएं जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने आज सोमवार को सराय ख्वाजा स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभागों के अधिकारीयों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कैम्पों का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनीमिया कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह शरीर की कमजोरी है। जिला फरीदाबाद में एनीमिया उन्मूलन अभियान के दौरान सभी विद्यार्थियों के एचबी व अन्य टेस्ट जरूर किए जाएंगे । डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल करके इसका जिला में बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

