पूर्व विधायक व पार्षद मनवीर भड़ाना ने महिलाओं से करवाया विकास कार्याे का उद्घाटन व शिलान्यास
फरीदाबाद। वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाले 27 फीट रोड आर्य समाज मंदिर पॉकेट में सीवर लाइन, नाली, इंटरलॉकिंग टाईल व अन्य विकास कार्याे की शुरूआत हो गई है। करीब 50 लाख की लागत से सम्पन्न होने वाले इन विकास कार्याे का उद्घाटन व शिलान्यास एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना व वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना ने महिलाओं के हाथों नारियल फुड़वाकर किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विकास कार्याे का उद्घाटन करने पर भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना व पार्षद मनवीर भड़ाना का फूल मालाओं से स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सर्वप्रथम लोगों को हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र का सम्रग विकास करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब-जब उनकी मुलाकात होती है, वह हमेशा क्षेत्र की समस्याओं की बात उनके समक्ष रखे है और मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से ग्रांट पास करते है। उन्होंने कहा कि बेशक इस क्षेत्र से भाजपा का विधायक न हो, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से वह एक विधायक की भांति इस क्षेत्र की सेवा कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता से किए वायदे पूरे करने के बजाए वह स्वार्थ की राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रहे है और ऐसे लोगों को जनता वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। इस अवसर पर पार्षद मनवीर भड़ाना ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में विकास के लिए एक-एक करोड़ की राशि दी गई है, जिसके तहत उनके वार्ड में भी उक्त विकास कार्य इसी राशि से हो रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताते हुए कहा कि उनके आर्शीवाद से उनके वार्ड में युद्धस्तर पर विकास हो रहा है और लोगों को सडक़ें, सीवरेज व पीने का पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और विकास का यह सिलसिला आगे भी निरंतर चलता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, मुकेश त्यागी, सुनील नागर, सतीश , गणेश, अंकुर, कुलदीप , विशाल, बोबी त्यागी,रवि त्यागी, नीरज कुमार, उपेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र कुमार, शिव प्रताप सिंग, प्रदीप जी, संजय पांडेय, यश पांडेय, अश्वनी कुमार, मोनु पांडेय दीपक खटाना, रणजीत मालिक, सरीनाथ, संजय कुमार, दीपक, लवकुश, गीता देवी , अंचल, वंदना मौर्य, सुनीता देवी, वीभा मंडल, आरती देवी, मीरा देवी, वीना देवी, उषा देवी, मिंटू देवी, उषा जी, निर्मला जी, ओमदत्त सास्त्री, राम सकल कुशवा, चंदर किशोर सैनी, आशुतोष, देवेंदर पहलवान, राजेंदर प्रसाद,बाबू लाल, रामनिवास सहित समाज के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
विधायक की भांति कर रहा हूं एनआईटी क्षेत्र की सेवा : नगेंद्र भड़ाना
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

