Faridabad: महर्षि दयानंद विश्वविद्यलय रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में आई. एल. आर. जसाना, फरीदाबाद के छात्र छात्राओं ने संस्कृत नाटिका में तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया I इंद्र की भूमिका निभाने वाले छात्र गजेंदर सिंह राठौर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला I संस्थान के निदेशक डॉ रवि हांडा, प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र राय व प्राध्यापकों ने विजेताओं को बधाई दी और उनको आगे भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया I सभी छात्र छात्राओं ने संस्थान के निदेशक को उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया I इस महोत्सव में बच्चों का मार्गदर्शन विधि प्रवक्ता मिस रीटा यादव ने किया
जोनल युवा महोत्सव में आई. एल. आर. जसाना की धूम
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

