फरीदाबाद, 22 मई । थाना सेक्टर 17 पुलिस टीम ने घर से नाराज होकर निकली 18 वर्षीय लडक़ी को मात्र 17 घंटे में पलवल से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है। प्रभारी थाना सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि लडक़ी के परिजनों ने उनको शिकायत दी थी कि उनकी अ_ारह वर्षीय लडक़ी बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसको काफी जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं लग पा रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर लडक़ी को जल्द बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना सेक्टर 17 की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से और तकनीकी के माध्यम से पता किया कि लडक़ी पलवल जिले में है। जिस पर तुरंत टीम पलवल के लिए रवाना हुई और 18 वर्षीय लडक़ी को पलवल से बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने गुमशुदा लडक़ी को मात्र 17 घंटे में ढूंढने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आज पुलिस टीम ने लडक़ी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
घर से लापता युवती को मात्र 17 घण्टे में पुलिस ने पलवल से किया बरामद
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

