केंद्रीय राज्यमंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
फरीदाबाद, 14 अप्रैल । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में गरीब परिवारों को इलाज के अभाव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए अंत्योदय योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों का 5 लाख तक की धनराशि का सालाना खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार देश में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव में अंतोदय योजना के तहत अंत्योदय व्यक्तित्व लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को यह बात स्थानीय नागरिक/ बीके अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ सीधे संवाद करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ लेने वाले कीडनी, हॉरट्स, तथा कैंसर के रोगियों का जिनका इलाज हो चुका है के साथ सीधी बातचीत की।
उन लोगों ने कहा कि सरकार का यह बेहतर कदम है। गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ निशुल्क दिया जा रहा है।

