पूछताछ के लिए आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
फरीदाबाद-डीसीपी बल्लभगढ़ श्री कुशल सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर बल्लभगढ़ प्रबंधक नवीन कुमार की टीम ने हत्या की कोशिश के मामले में 4 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ मोंटी बल्लभगढ़ के दयालपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने ही पड़ोसी के साथ झगड़े में हत्या की नियत से देसी कट्टे से फायरिंग कर दी थी जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में ले जाया गया था। जिस वारदात पर परिवार की तरफ से शिकायत मिलने पर हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को थाना पुलिस टीम ने सेक्टर 12 के क्षेत्र से गिरफ्तार कर शामिल तफ्तीश किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूर्व में 3 मुकदमों का खुलासा हुआ है। आरोपी पर तीनों मुकदमे थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज हैं।
Please Leave a News Review