इस सीजन क्या मानसून को लेकर तैयार है नगर निगम ?

Faridabad/Atulya Loktantra : मानसून आने से पहले नगर निगम के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन काम नहीं करते जिस कारण मानसून आने पर शहर के लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ता है और जगह-जगह यातायात भी जाम हो जाता है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर का जिनका कहना है कि बाटा चौक से फरीदाबाद कोर्ट जाने वाली सड़क पर अब भी पानी भरा है जबकि यहाँ 20 घंटे पहले बारिश हुई थी।

वकील पाराशर ने कहा कि हल्की सी बारिश भी होती है तो इस सड़क पर इतना जलभराव हो जाता है कि इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। वकील पाराशर ने कहा कि कई हजार लोग रोज फरीदाबाद की अदालत में पहुँचते हैं लेकिन बारिश के बाद जलभराव और जाम के कारण लोग समय से नहीं पहुँच पाते।

पाराशर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सिर्फ अपने दफ्तर में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। फरीदाबाद में शुक्रवार रात्रि लगभग आधे घंटे बारिश हुई थी और कई विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों पर शनिवार को भी जलभराव देखा गया।

उन्होंने कहा कि जब आधे घंटे की बारिश से शहर का ये हाल है तो मानसून सीजन में तो शहर का बुरा हाल होगा। पाराशर ने कहा कि नगर निगम शहर ने नाले-नालियों पर ध्यान नहीं देता, नालों की सफाई नहीं होती और सीवर भी नहीं साफ़ किये जाते जिस कारण हल्की बारिश के बाद शहर में भारी जलभराव हो जाता है और शहर का रास्ता थम जाता है।

नगर निगम को चाहिए कि युद्ध स्तर और नालों की सफाई करे, सीवर साफ़ किये जाएँ ताकि बारिश के समय शहर के लोगों को जलभराव का सामना न करना पड़े।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video