Faridabad/Atulya Loktantra : मानव सेवा समिति ने मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग के चौथे बैच के लिए जरुरतमंद परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों से आवेदन मांगे हैं. समिति के मुख्य सयोजक कैलाश शर्मा ने कहा है कि जिन बच्चों ने दशमी कक्षा में 80% अंक प्राप्त किए हैं और जो ग्यारवीं में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं वे आईआईटी कोचिंग के लिए समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन में 31 मई तक आवेदन करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं आवेदन करने वाले बच्चों में से शुरू के 21 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करके उनकी कोचिंग 1 जुलाई से मानव भवन में शुरू की जाएगी.
कैलाश शर्मा ने बताया कि कुछ सीटें 12वीं के बच्चों की कोचिंग के लिए खाली है जो बच्चे इस समय 12वीं में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं वह भी कोचिंग के लिए आवेदन करें गौरतलब है कि 2015 में शुरू की गई मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग में कोचिंग प्राप्त करके 2 बच्चों का चयन आईआईटी खड़कपुर दो बच्चों का नीटकुरुक्षेत्र 3 बच्चों का वाईएमसीए व दो बच्चों का एनडीए में चयन हो चुका है यह कोचिंग उन बच्चों के लिए की जा रही है जो बाहर आर्थिक कारणों से कोचिंग नहीं कर सकते है अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9810499060 से संपर्क कर सकते हैं