सांवरिया सेवा समिति एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की तरफ से आज गंगा विद्या निकेतन स्कूल में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया । इस चेक अप कैंप में सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हदय, हड्डी व सांस सबंधित समस्याओं की जांच की गई । इसके अलावा बी पी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, कोलेस्ट्रोल, थायरॉइड की जांच की गई । इस हेल्थ चेक अप कैंप में बतौर मुख्य अतिथि पंडित सुरेन्द्र शर्मा बबली जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा कैबिनेट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई पंडित श्री टिप्पर चंद शर्मा जी , गिरीश भारद्वाज जी, देवराज चौधरी जी, अजय मित्तल जी, पारस जैन जी, राकेश गुज्जर जी, योगेश शर्मा जी, टेकचंद शर्मा जी, दीपक चौधरी जी , जितेंद्र बंसल जी, श्याम सुंदर गोयल जी, बृज भूषण गोयल प्रदीप गुप्ता जी भी कैंप में उपस्थित रहे ।
हेल्थ चेक अप कैंप में लगभग 250 लोगों के स्वस्थ की जांच की गई और अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया । समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का और डॉक्टरों का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Leave a Review