फरीदाबाद : जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में हरियाली पर्व के दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए युवा पीढ़ी को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि पौधारोपण अधिक होगा तो न केवल हवा स्वच्छ होगी बल्कि भूजल का स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदूषण को दूर करने के लिए यूनवर्सिटी जो कार्य कर रही है, उसमें वे हर संभव सहयोग करेंगे तथा सरकार के समक्ष भी उनकी बात रखी जाएगी। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यूनिवर्सिटी की गतिविधियों की जानकारी ली और कहा कि आज के समय की जरूरत को देखते हुए नई तकनीक को अपनाना बेहद जरूरी है और उन्हें खुशी है कि जेसी बोस यूनिवर्सिटी इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है। इस मौके पर विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने नरेंद्र गुप्ता को एक पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डीन (कॉलेज) प्रो. तिलक राज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो लखविंदर सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रो प्रदीप डिमारी, पर्यावरण इंजीनियरिंग की अध्यक्ष (प्रभारी) डॉ रेणुका गुप्ता और डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर नीम का पौधा भी लगाया। इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल और अजीत नंबरदार भी मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर कुलपति प्रो. तोमर ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो आश्वासन उन्हें विधायक द्वारा मिला है, उससे उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में समाज के लिए जो कार्य जेसी बोस यूनवर्सिटी करने जा रही है, उसमें उनका अपेक्षित सहयोग मिलेगा।
युवाओं को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना जरूरी : नरेंद्र गुप्ता
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

