फरीदाबाद, 30 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा ‘एक पौधा, एक संकल्प’ थीम पर मनायें जा रहे ‘हरियाली पर्व’ का आज शुभारंभ हो गया जोकि एक पौधारोपण अभियान है और इसे विश्वविद्यालय के वसुंधरा इको-क्लब द्वारा डीन छात्र कल्याण कार्यालय और पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहयोग से संचालित किया जाता है। इस अवसर पर जाने माने उद्यमी, पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री एस एस बांगा मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने की तथा श्री बांगा को पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में डीन इंस्टीट्यूशंस प्रो. संदीप ग्रोवर, डीएसडब्ल्यू प्रो. मुनीष वशिष्ठ, अध्यक्षा/प्रभारी, पर्यावरण विज्ञान विभाग और वसुंधरा इको-क्लब डॉ. रेणुका गुप्ता, एनएसएस समन्वयक श्री आत्मा राम डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एस.एस. बांगा ने कुलपति प्रो. एस.के. तोमर के साथ विश्वविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर की।

