कल्पना चावला की तरह बनना चाहती है कल्पना भड़ाना

Faridabad/Atulya Loktantra : ग्रामीण आंचल के गांव पाली में जन्मी कल्पना भड़ाना ने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए फरीदाबाद में 12वीं के परीक्षा परिणामों में टॉप स्थान हासिल किया है। 92 प्रतिशत अंकों के साथ कल्पना भड़ाना ने न केवल अपने माता-पिता का बल्कि पूरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है।

चन्दरमल भड़ाना की पोती एवं महेन्द्र भड़ाना की सुपुत्री कल्पना भड़ाना का सपना कल्पना चावला की तरह बनना चाहती हैै और देश का नाम रोशन करना चाहती है। अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानने वाली कल्पना भड़ाना साधारण परिवार से है और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। इस अवसर पर आप नेता एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना कल्पना भड़ाना के निवास पर पहुंचे और उसको सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि यह हमारे पूरे गांव के लिए बड़ी हर्ष की बात है कि एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए कल्पना भड़ाना ने अपनी मेहनत और जज्बे के बूते 500 में से 490 अंक हासिल किए। हमें इसके हौसले की तारीफ करनी और इनको बढ़ावा देना चाहिए, ताकि देश के लिए ये कुछ कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ निरंकार सिंह, ओमप्रकाश भड़ाना, जगत भड़ाना, गजन भड़ाना, सरजीत भड़ाना आदि मौजूद थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video