Faridabad/Atulya Loktantra : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अनेक संस्थाएं आगे आकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एलजी इलैक्ट्रानिक्स कंपनी की ओर से उपायुक्त को 8 लाख रूपए कीमत के तीन फ्रीज, 13 एयर कंडीशन व तीन आरओ सुपुर्द किए गए। उपायुक्त ने यह सामान सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार को सामान्य अस्पताल में प्रयोग करने के लिए सौंप दिया। इस अवसर पर एलजी कंपनी की ओर से यह सामान रीजनल मार्केट मैनेजर विकास कुमार, मार्केटिंग मैनेजर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव व सुनील अग्रवाल ने भेंट किया।
LG ने उपायुक्त को सौंपे आठ लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

