Faridabad : महिन्द्रा एण्ड महेन्द्रा की बहुचर्चित नवनिर्मित गाड़ी एसयूवी-700 के फ्रीडम ड्राईव का प्राईम आटोमोबाईल कंपनी वाईएमसीए चौक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नवनिर्मित एसयूवी-700 गाडिय़ां जोकि खूबसूरत रंगों में थी जैसे ही कपंनी के गेट पर पहुंची प्राईम आटोमोबाईल्स के सीईओ जेपी सिंह,अर्जुन वानी,स्टॉफ व कर्मचारियों ने तालियां बजाकर और फूल बिखेरकर जोरदार स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर जेपी सिंह ने बताया कि महिन्द्रा अपनी रफ-टफ गाडिय़ों के लिए प्रसिद्व है जिसके तहत उन्होनें इस नई गाड़ी एसयूवी-700 का निर्माण किया है, जिसके तहत पूरे भारतवर्ष में इस गाड़ी को घुमाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नवनिर्मित एसयूवी 700 गाडिय़ों का काफिला यहां पहुंचा है। उन्होनें बताया कि लोगों को यह गाड़ी इसकी एक से बढक़र एक फीचर की वजह से मार्किट में उतरने से पहले ही बहुत पसन्द आ रही है। लोग इस गाड़ी का मार्किट में आने का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है। महिन्द्रा जल्दी ही इस गाड़ी को मार्किट में ग्राहकों के लिए उतारने वाली है।
महिन्द्रा की फ्रीडम ड्राईव का हुआ जबरदस्त स्वागत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

