Faridabad/ राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त बडौली निवासी,92 वर्षीय शिक्षाविद मास्टर जयनारायण वशिष्ठ का बुधवार देर शाम निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। नहर पार किसान संषर्घ समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया मास्टर जयनारायण वशिष्ठ भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा “शक्ति ” न शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मास्टर जयनारायण वशिष्ठ
सही मायने में समाजसेवी थे ।
उन्होंनेसमाज हित में अनेकों कार्य किए।मुख्यध्यापक के पद से सेवानिवृत होने के बाद से उन्होंने अपना पूरा समय समाज को दिया।सेवानिवृत्त के उपरान्त भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज सेवा में लगे रहे। इस मौक़े पर गाँव व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

