फरीदाबाद, 31 जुलाई । नर्सिंग होम एसोसिएशन मथुरा के वरिष्ठ डॉक्टरों ने ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं की जानकारी की। अस्पताल में उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं से वह काफी प्रसन्न हुए। इस मौके पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया।
जिसमें एसोसिएशन के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ. अशोक अग्रवाल, संस्थापक सदस्य डॉ. अवधेश अग्रवाल, डॉ. आरके गुप्ता, एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. आरके चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसके वर्मन, आईएमए अध्यक्ष, डॉ. पवन अग्रवाल, एसोसिएशन के महासचिव डॉ. ललित वाष्र्णेय मु य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने सभी का बुके देकर सभी का सदस्यों का स्वागत किया।
डॉ. प्रबल रॉय ने एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि अस्पताल में वैरिकोज वेंस का पूरा इलाज उपलब्ध है। उन्होंने वेरीकोज विंस के विषय में बताया कि वैरिकोज वेन्स को वेरिकोसाइटिस भी कहा जाता है। ये समस्या तब उत्पन्न होती है जब नसें बड़ी, चौड़ी या रक्त से ज्यादा भर जाती हैं। वैरिकोज वेन्स अक्सर सूजी और उभरी हुई नसों के रूप में सामने आती हैं और ये नीले या लाल रंग की दिखती हैं जिनमें अक्सर दर्द महसूस होता है।

