फरीदाबाद, 29 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर रविवार एक अक्टूबर को प्रत्येक व्यक्ति, संगठन, आरडब्ल्यूए, औद्योगिक एसोसिएशन व अन्य सभी जिला वासियों को एक घंटा श्रमदान के लिए अवश्य निकालना है। प्रातः: 10 से 11 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़े। उपायुक्त विक्रम सिंह शुक्रवार को सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए व अन्य संगठनों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि इस दिन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद से स्वयं इस अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके लिए अब सेक्टर-9 मार्केट को कार्यक्रम स्थल के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के इस समापन पर तहत जिला में सभी विभागों, संगठनों, ग्राम पंचायतों द्वारा श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।