फरीदाबाद, 21 फरवरी। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने पर्वतीया कालोनी स्थित माया कुंज में निवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस बैठक में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में सीवर, गंदे पानी की निकासी, टूटी सडक़, स्ट्रीट लाईट व पेयजल समस्या को लेकर विधायक व पार्षद पर अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही आने वाले नगर निगम चुनाव को गहन मंथन किया गया।
इस बैठक में माया कुंज निवासियों ने कॉलोनी की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए आपसी सहमति से नंदकिशोर नागर कंडेरे को कॉलोनी का प्रतिनिधि मानते हुए आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी ने एकमत से सहमति जताई।
वही नंदकिशोर नागर कंडेरे ने कहा कि मैं सदैव आपके सुख: दुख में साथ रहा हूं और विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निवारण कर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
इस बैठक में रविंद्र छौकर, मोहनलाल रावत, विनोद कुमार शर्मा, राजवीर सिंह लोधे, राजेश कुमार प्रजापति, श्याम सुंदर शर्मा, बलबीर सिंह बघेल, महेश चंद, श्यामलाल, रतनलाल ठेकेदार, रामबाबू वर्मा आदि कॉलोनी वासी मौजूद थे।
माया कुंज निवासियों ने कॉलोनी की समस्याओं के बारे में बैठक की
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

