बच्चों की प्रतिभा को निखार रही है मिशन जागृति – राजीव जेटली

Deepak Sharma

बच्चों की प्रतिभा को निखार रही है मिशन जागृति – राजीव जेटली

फरीदाबाद : 14 नवंबर 2022 हरियाणा प्रदेश की  अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा 2 अक्टूबर को  फरीदाबाद जिला  स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज प्रतिभागियों को उनका परिणाम बताया गया एवं सभी विजेताओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । पारितोषिक वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव जेटली ने बच्चों को इनाम दिया और उन्होंने कहा की मिशन जागृति बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है । उनके साथ रोटरी से मीनू संजय गुप्ता , दयानंद स्कूल के आनंद मेहता  आर डब्लू ए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला , निर्णायक मण्डल के सदस्य काजी रागिव , परवीन सैनी , गौरी श्रीवास्तव , अनाम शकील  और पिंकी गंडोत्रा  एकता रमन , प्रताप चौधरी , गौरव भारद्वाज , रोटरी मिड टाउन से कवीश ,रोटरी आई एम टी से कवीश ,रोटरी एन आई टी से विरेंदेर और और रोटरी अरावली  से प्रशांत, ज्योतिसाचार्य डॉक्टर हेमंत बरुआ उपस्थितः रहे

मीनू संजय गुप्ता ने कहा की सामाजिक संस्था तो बहुत है पर मिशन जागृति की टीम जिस मेहनत से जमीनी स्तर पर काम कर रही है वह बहुत अच्छा है 

मिशन जागृति के अध्यक्ष विवेक गौतम ने बताया की  सभी विजयी प्रतिभागियों की ड्रॉइंग शीट को अनलाइन स्कूल सयबोर्ड के द्वारा फ्रेम करवाया गया है इवम इन को फरीदाबाद के स्कूल , कॉलेज हॉस्पिटल सरकारी ऑफिस मे लगाया जाएगा सबकी की कला ने लोगों को प्रभावित बहुत किया ।

 उन्होंने बताया कि ग्रुप ए जिसका शीर्षक मेरा प्रिय कार्टून था मे पहला स्थान अनिशिका , दूसरा स्थान शिवानी और तीसरा स्थान रघवी पाठक को मिला इसके साथ रनर उप रहे रज़िया परवीन , रीक्षांत कुमार शबनम

ग्रुप बी  जिसका शीर्षक जल बचाओ पृथ्वी बचाओ था मे पहला स्थान शौर्य वर्मा, दूसरा स्थान फायजा फातिमा,  और तीसरा स्थान भूमिका सिंह  को मिला  इसके साथ रनर उप रहे संयोगिता गहलोत, लकी बैसला और शुभं पांडे

 ग्रुप सी  जिसका शीर्षक स्वछ भारत अभियान था मे पहला स्थान दिशा ठाकुर , दूसरा स्थान चेसठा  और तीसरा स्थान मनीषा को मिला इसके साथ रनर उप रहे नेहा चाँदनी और कनिष्का

ग्रुप डी  जिसका शीर्षक रेप रोको था मे पहला स्थान गुंजन सिंह  , दूसरा स्थान गगन चौहान और तीसरा स्थान प्रशांत कुमार को मिला इसके साथ रनर उप रहे कुंदन यादव , सोनम कुमारी और अदिति शर्मा

इस कार्यक्रम की संयोजक दिनेश राघव , भावना चौधरी , साहिल भाटिया ,शिवानंद और गुरनाम सिंह  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम मे राजकुमार त्यागी , लता सिंघला , संतोष अरोड़ा , सुष्मिता भौमिक , दिव्या अग्रवाल ,मोनिका सिंह , रेनू शर्मा, पिस्ता चौधरी , गीता  सिंह , मनीषा सिंह , सुनीता रानी राजेश भूटिया , विकास कश्यप , विपिन शर्मा ,रजेंडेर नागर ,अशोक बतेजा , दिनेश सिंह, मुकेश सिंह  

Leave a Comment