हाऊट मान्डे मिसेज़ इन्डिया वर्ल्ड वाईड-2019 के फिऩाले में चुनी गई फरीदाबाद की सुन्दरी
Faridabad/Atulyaloktantra : विश्व के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पेजन्ट, हाऊट मान्डे मिसेज़ इन्डिया वर्ल्ड वाइड 2019 सीज़न 9 में, फरीदाबाद की सुंदरी शालिनी मैन्दीरत्ता ने अपने रूप, प्रखरता, वाकपटुता और मोहक अदाओं से निर्णायकों और उपस्थित इलीट क्लास के दिलों पर एक बेहतरीन असर छोड़ा। मिसेज़ शालिनी को बड़े हर्ष और जोश के साथ ग्रीस में आयोजित किए जाने वाले फिऩाले के लिए विजयी घोषित किया गया।
संसार के 15 देशों और भारत के 22 राज्यों से 4000 से भी ज्यादा आडीशन्स के बाद 172 सुन्दरियों को ग्रीस में प्रस्तावित के लिए चुना गया। शालिनी मैन्दीरत्ता एक स्थापित इन्टीरियर डिज़ायनर क पनी चलाती है और अपने व्यवसायिक सर्कल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अनूठी पहचान बनाने में सफ़ल रही है। वैश्विक स्तर पर होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पैजेन्ट में राहुल राय, जीनत अमान, आदिती गोवित्रीकर सिल्वी रोर्जस, सौ या टन्डन, अनिल शर्मा (बॉलीवुड डायरेक्टर) जैसी हस्तियां, जजमैन्ट पैनल में होने के कारण यह स्पर्धा अपने आप में अनूठी और लाजवाब बन जाती है।
हाल ही में ताज़महल की नगरी आगरा में फ़ोटोशूट और अन्य रोचक प्रतिस्पर्धाओं के बाद इन 172 सुन्दरियों के लिए चुना गया।