फरीदाबाद । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 109वे एपिसोड को जिला फरीदाबाद के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद के बूथ और शक्ति केन्द्रों पर फरीदाबाद की जनता के साथ सुना ।
जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने फरीदाबाद विधानसभा के ओल्ड फरीदाबाद मंडल में बूथ नम्बर 108 पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य शारदा गर्ग जी के निवास स्थान पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मोदी जी की मन की बात के 109 वें एपिसोड को सुना ।
वोहरा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों और देश के दूर दराज की मुख्य घटनाओं को मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के जरिये जनता से साँझा करते हैं और वो देश में एक मुहीम बन जाती है ।
आज की मन की बात में मोदी जी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा की इस अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है ।
26 जनवरी की परेड का जिक्र करते हुए कहा कि परेड में वोमेन पॉवर को देखा जब केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कदमताल और महिला बैंड का मार्च देखकर देश-विदेश में लोग झूम उठे ।
देश के होनहार खिलाड़ियों और एथलीटों को सम्मानित करने का जिक्र किया और मुख्यतः अर्जुन पुरस्कार पाने वाली बेटियां और उनकी life journeys को साँझा किया ।

